बरही में दर्दनाक हादसा! मकान की छत गिरने से दंपती की दबकर मौत - HOUSE ROOF COLLAPSED
हजारीबाग के बरही में जर्जर मकान की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी है.
husband and wife died due to dilapidated house roof collapsed in Barhi of Hazaribag
मकान की छत गिरने से जमा मलबा (Etv Bharat)
author img
By ETV Bharat Jharkhand Team
Published : June 23, 2025 at 12:17 PM IST
2 Min Read
हजारीबागः जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के रसोईया धमना बाराटोला गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. एक मकान की छत अचानक गिर गयी, जिसमें दबकर पति और पत्नी की मौत हो गयी. इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार मध्य रात्रि को एक जर्जर मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई. जिससे घर के भीतर सो रहे हबीब अंसारी (उम्र 50 वर्ष) और उनकी पत्नी जुमेरा खातून की मौत मौके पर ही मलबे में दबकर हो गई.
ये हादसा इतना भीषण था कि दोनों पति-पत्नी मलबे के नीचे पूरी तरह दब गए. आसपास के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो वे आनन-फानन में दौड़े और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके लोगों की मदद से उनको तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि मकान काफी पुराना और जर्जर स्थिति में था.
इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बरही के अंचलाधिकारी (सीओ) अमित किस्कू ने बताया कि यह मामला प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आता है. जिसमें सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है, और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है.
बता दें कि जुमेरा खातून स्थानीय वार्ड संख्या 9 की एक सक्रिय जनप्रतिनिधि थीं और गांव के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं. उनकी असामयिक मौत से गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है. मृतक दंपती अपने पीछे चार पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़ गए हैं. अब इन बच्चों के सामने अंधकारमय भविष्य की चिंता सता रही है.
इसे भी पढे़ं- पिता के साथ खेल रहा था बेटा तभी मौत बनकर गिरी दीवार, बालक की गई जान
इसे भी पढे़ं- पक्का मकान मिल गया रहता तो शायद नहीं जाती आयुष की जान, मौत के बाद नियमावली पर सवाल!
इसे भी पढे़ं- बच्चों की जान जोखिम में! जर्जर भवन में चलाया जा रहा आंगनबाड़ी स्कूल
nd height of an image:!doctype>
No comments:
Post a Comment